घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को गंभीरता से लिया. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल और चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन को निर्देश दिया कि आवश्यक स्टाफ की सूची तैयार कर लिखित रूप में दें, ताकि रांची में स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा जा सके. सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह यूनिट बनकर तैयार है. जल्द अस्पताल को हैंडओवर कर दिया जायेगा. इसमें सभी जरूरी लैब उपकरण और लैब टेक्नीशियन की तैनाती की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है