घाटशिला.
घाटशिला के मऊभंडार स्थित आइसीसी प्लांट को पुनः चालू करने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने मऊभंडार प्लांट की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) शीघ्र तैयार करने की मांग की है. सांसद ने बताया कि बीते दिनों हुई वार्ता में उन्होंने सुंदरसेरी स्थित मझंदर प्लांट को दोबारा शुरू करने की संभावनाओं पर चर्चा की थी. एक माह बाद भी ठोस पहल नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की पीएसयू इकाई कोबाल्ट और अन्य बहुमूल्य धातुओं के उत्पादन की दिशा में कार्य कर रही है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी होगा. मऊभंडार प्लांट शुरू होने से आदिवासी बहुल क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए अहम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है