धालभूमगढ़.
बारिश के बीच नरसिंहगढ़, दलकी व जुगीशोल इमामबाड़ा से रविवार को मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन हांसदा, पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, चैतन्य मुर्मू समेत कई लोगों ने तलवार बाजी व लाठी खेल कर जुलूस को रवाना किया. इस दौरान युवाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाया गया. जुलूस हाइवे चौक से वापस नरसिंहगढ़ पहुंचा. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचल अधिकारी समीर कच्छप, थाना प्रभारी मो अमीर हमजा, धीरज कुमार मिश्रा समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. अखाड़ा जुलूस का संचालन नरसिंहगढ़ के शेख फिरोज, वकील अहमद, शेख जाकिर, अख्तर अली, अरमान अली, सलमान अली कर रहे थे. वहीं, जुगीशोल के शेख सज्जाद, अब्दुल अफजल, मुश्ताक, शेख ज़ुल्हास, शेख बासित, मो. आशिक व दलकी के शेख दिलदार, वासिम अकरम, सबा करीम, इनामुल अली मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है