मुसाबनी. बागजाता गांव में आरा बुरू शिकारिया स्पोर्ट्स क्लब बागजाता की ओर से शिकार नाच, ड्रामा प्रतियोगिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव महेश्वर हंसदा, पालू माझी उपस्थित थे. क्लब की ओर से मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ किया गया. क्लब की ओर से 1991 से शिकार नाच का आयोजन किया जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रत्येक वर्ष ग्रामीण शिकार करने के लिए जंगल में जाते हैं और लौट के आने के बाद शिकार नाच करते हैं. दूसरे दिन सुबह तक नाच एवं ड्रामा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल से आयी पार्टी द्वारा ड्रामा प्रस्तुत किया गया. क्लब की ओर से गांव के युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में संस्कृति एवं परंपरा को बचाये रखने पर जोर देते हुए क्लब के प्रयास की सराहना की. ग्रामीणों को संस्कृति को बचाये रखने के लिए प्रेरित किया. बागजाता के ग्राम प्रधान सोनाराम सोरेन के नेतृत्व में पूर्व पंसस हरिपद भकत एवं ग्रामीणों ने मंत्री से बागजाता से लटिया डूंगरी तक की साढ़े तीन किमी जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. मंत्री ने कहा कि 15 दिनों के अंदर यूसिल के सीएमडी से मिलकर सड़क निर्माण की पहल करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोगला मार्डी, रामदास सोरेन, श्याम हेंब्रम, फागु हांसदा, शिव हांसदा, कायलू हेंब्रम, सोनाराम हांसदा, मानिक कर्मकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है