घाटशिला.
लगातार हो रही बारिश से घाटशिला क्षेत्र में मलेरिया और वायरल फीवर के मामले बढ़ने लगे हैं. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के साथ प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीज बढ़ गये हैं. ओपीडी व निजी क्लिनिकों में मरीजों की कतार लग रही है. मलेरिया और वायरल फीवर के मरीजों में छोटे-छोटे बच्चों की संख्या अधिक है. बारिश में जगह-जगह पानी भरने से मच्छर, बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं. ऐसे में साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.तीन साल के जुड़वा भाई अस्पताल में
भर्ती
धालभूमगढ़ प्रखंड के जयरामडीह गांव में तीन साल के जुड़वा सबर बच्चे राम और लक्ष्मण वायरल फीवर से पीड़ित हैं. बीते दो दिनों से अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इनके पिता गोविंद सबर की पत्नी ज्वाला सबर ने भी बताया कि उनकी तबीयत भी खराब है. इसके अलावा 13 वर्षीय रीता सबर बीमार है.जहां पानी जमा हो, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें
अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि पिछले एक महीने से वर्षा के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी है. मलेरिया, वायरल फीवर और डायरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए. इस मौसम में मछली का सेवन न करें, केवल गरम और ताजा भोजन खायें, उबला हुआ पानी पीयें. घर के आस-पास साफ-सफाई रखें. जहां पानी जमा हो, वहां ब्लीचिंग पाउडर, चूना या दवा का छिड़काव करें. डॉ सोरेन ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल या चिकित्सक से संपर्क करें.25 की हुई जांच, 44 को दिये गये उपकरण
गालूडीह.
गालूडीह बीआरसी भवन में शुक्रवार को विशेष आवश्यकता वाले 3 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए उपकरण सामग्री वितरण शिविर आयोजित हुआ. शिविर में घाटशिला प्रखंड के सरकारी स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम में बीइइओ विजय राम उपस्थित थे. मौके पर 44 बच्चों के बीच सामग्री और सहायक उपकरण बांटे गये. वहीं, एलिम्को के चिकित्सकों की टीम ने 25 बच्चों की जांच की. 25 बच्चों को दिसंबर में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा. आनंद कुमार सिंह, डॉ भानु प्रताप, लव कुश गुप्ता ने बच्चों की जांच की. बच्चों को टीएलएम किट, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, टीआर व्हीलर साइकिल, ब्रेल किट क्यूरेटर एल्बो, हियरिंग एड आदि उपकरण दिये गये. मौके पर निखिल मंडल, संजीव दत्ता, संजय कुमार, अमिता राहा, अभय कुमार सिंह, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ भानु प्रताप, लवकुश गुप्ता, नारायण दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है