घाटशिला.
घाटशिला, मऊभंडार, फूलपाल में शनिवार को मुहर्रम की नवमी तारीख को इमामबाड़ा में फातिया पढ़ी गयी. वहीं. घाटशिला मुस्लिम बस्ती, नवाब कोठी, सांढपुरा, मऊभंडार, फूलपाल के इमामबाड़ा में भीड़ रही. इमामबाड़ा के पास लोगों ने शाम में करतब दिखाये. रात को जुलूस निकाला व निशान मिलान किया गया. राजस्टेट इमामबाड़ा, मऊभंडार, फूलपाल, साढ़पुरा और नवाबकोठी के इमामबाड़ों से नवमी के दिन झंडा मिलान जुलूस निकाला गया. विभिन्न इमामबाड़ों और निशानों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और पारंपरिक सजावट से भव्य रूप दिया गया. रविवार को दिन में मुहर्रम का मुख्य ताजिया अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. मुस्लिम बस्ती कमेटी के सचिव अब्दुल गफ्फार ने कहा कि यहां मुहर्रम जुलूस अंग्रेजी शासन काल से पूर्व से निकलता आ रहा है. यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल है. इसमें हिंदू, मुस्लिम समेत सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं. राजस्टेट इमामबाड़ा कमेटी में लाइसेंसधारी शेख फारूक, अध्यक्ष शेख मतलुब, सचिव शेख हारून, मोहम्मद मुशीर, शेख आदिल, रजब अली, शेख कमल हुसैन आदि शामिल हैं.मऊभंडार से वर्ष 1902 से निकलता है जुलूस
मऊभंडार मुहर्रम कमेटी के जुलूस की तैयारी पूरी हो गयी है. मऊभंडार इमामबाड़ा को भव्य तरीके से सजाया गया है. नवमी के दिन जुलूस निकाल कर मन्नत का निशान घर-घर से लिया. कमेटी में अध्यक्ष फिरोज आलम, सचिव शेख शब्बीर, कोषाध्यक्ष मंजर हुसैन, लाइसेंस धारी शेख आजाद है. यहां वर्ष 1902 से जुलूस निकाला जाता है.
वर्ष 1884 से निकल रहा फूलपाल का जुलूस
फूलपाल हुसैनी कमेटी के सचिव शेख अखरुद्दीन ने बताया कि यहां वर्ष 1884 से मुहर्रम का जुलूस निकलता आ रहा है. उनके परदादा शेख रमजान उस समय घाटशिला के राजा के मुंशी थे. ग्राम प्रधान युधिष्ठिर दंडपाठ मुहर्रम का जुलूस देखने गये थे. राजा से बातचीत के बाद फूलपाल से मुहर्रम जुलूस की परंपरा शुरू हुई. वर्तमान में फूलपाल इमामबाड़ा के लाइसेंसधारी तैयब अली, अध्यक्ष रफीक आलम, सचिव शेख अखरुद्दीन समेत कई सदस्य आयोजन में सक्रिय हैं.नवाबकोठी में वर्ष 2008 से निकल रहा जुलूस
नवाबकोठी इमामबाड़ा से वर्ष 2008 से मुहर्रम जुलूस निकाला जा रहा है. कमेटी में लाइसेंसधारी मो शाहिद, अध्यक्ष सद्दाम खान, सचिव मुदस्सिर आलम आदि शामिल हैं.
सांढपुरा में 1997 से निकल रहा जुलूस
सांढपुरा मुहर्रम कमेटी की ओर से वर्ष 1997 से जुलूस निकल रहा है. सचिव शेख अशरफ भोलू ने बताया कि ताज़िया जुलूस को लेकर भी तैयारी पूरी हो गयी है. कमेटी के अध्यक्ष शेख फारूक , उपाध्यक्ष शेख अखतर, सचिव शेख अशरफ भोलू, कोषाध्यक्ष शेख परवेज, लाइसेंसी एम आलम हैं. भगवान जगन्नाथ की वापसी रथ यात्रा और मुहर्रम को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गये हैं. प्रत्येक स्थान पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. जुलूस के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग व मोबाइल से निगरानी की जायेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की है.– सुनील चंद्र, एसडीओ, घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है