घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की भादुआ पंचायत स्थित पुनगोड़ा गांव में शनिवार को आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पुनगोड़ा आरोग्य मंदिर की स्थिति देखी. उन्होंने पाया कि भवन की स्थिति ठीक है. मेडिकल से संबंधित आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हैं. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री की ऊंचाई को अपर्याप्त बताया. घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा को निर्देश दिया कि इसे प्राथमिकता के आधार पर ऊंचा करायें.जंगल के बीच स्थित है आरोग्य मंदिर, न टावर है न सड़क
सीएचओ ने बताया कि आरोग्य मंदिर जंगल क्षेत्र में है. यहां मोबाइल टावर की सुविधा नहीं है. ऐसे में संचार की गंभीर समस्या रहती है. बरसात में खराब सड़क के कारण आवागमन बाधित हो जाता है. इन समस्याओं के चलते कोई स्वास्थ्यकर्मी यहां रुकना नहीं चाहते हैं. इसके बावजूद आरोग्य मंदिर में एक सीएचओ, एक एएनएम (नर्सिंग मिडवाइफ) व 11 बेड की सुविधा के साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था जारी है. गंभीर स्थिति में मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घाटशिला अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. टावर और सड़क की सुविधा नहीं है, इसलिए अधिकतर लोग विशेष चिकित्सा शिविर में आते हैं. मौके पर घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा भी उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है