पोटका.
पोटका प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश गरीबों के लिए आफत बनकर आयी. भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इधर, स्थिति का आंकलन करने के लिए पोटका की अंचलाधिकारी निकिता बाला ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. अंचलाधिकारी ने जिन परिवारों के घर का छत क्षतिग्रस्त हो गया है उन्हें तिरपाल प्रदान किया.पीड़ितो को जांच कर मिलेगा मुआवजा
वहीं, भारी बारिश के कारण पोटका पंचायत के रोलाडीह गांव के बुधेश्वर दास, रामकृष्ण पात्र, तेतला पंचायत के तूड़ी निवासी इंद्र नायक, जिराती सरदार समेत दर्जनों लोगों के घरों को भारी व आंशिक नुकसान हुआ है. मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से ग्रामीणों को हुई क्षतिपूर्ति के आकलन के लिये सभी पंचायत के राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. पंचायत से रिपोर्ट आ जाने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार जांच कर सभी को मुआवजा मिलेगा. इस दौरान अंचल निरीक्षक शांतिराम षाड़ंगी, अंचल अमीन देबराज कैबर्त आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है