गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी सबर बस्ती के 14 सबर परिवारों की जिंदगी बरसात में काफी मुश्किल से कट रही है. जब जोरदार बारिश होती है तो परिवार के लोग पास के क्लब भवन में शरण लेते हैं. लगातार बारिश से जर्जर आवास और अधिक जर्जर हो गयी है. छत से पानी चू रहा है. करीब 40 साल पहले बने आवास में जान जोखिम में डाल कर सबर रह रहे हैं. सबरों के प्रधान अरुण सबर ने बताया कि यहां 60 सबर परिवार निवास करते हैं, लेकिन 14 बिरसा आवास काफी पुराना और जर्जर हो चुका है. इसकी सूची बनाकर दो साल पहले प्रखंड कार्यालय को दिया गया था. पूर्व बीडीओ और एसडीओ यहां जांच करने भी आये थे. कहा गया था कि जर्जर 14 सबरों का आवास बनेगा, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई. समय बीतने के साथ आवास की स्थिति बदहाल हो गयी है. जन प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गयी. कई नेता देखने भी आये थे पर हालात जस की तस है. स्थिति ऐसी है कि बारिश होने पर सोने, बैठने और भोजन भी नहीं बन पाता है. बताया गया कि प्राथमिकता के तौर पर यहां सबसे पहले 14 सबरों का आवास बने.डुंगरीसाई तक सड़क नहीं, बरसात में गांव बना जाता है टापू
मुसाबनी.
मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित बाड़ेदा गांव के डुंगरीसाई टोला के ग्रामीणों को बारिश के मौसम में आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. यहां पक्की सड़क नहीं है. ग्रामीणों को पथरीले व कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. पहाड़ी नाला पर पुलिया नहीं होने से नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं, अत्यधिक बारिश होने पर नाले में पहाड़ का पानी अधिक आ जाता है, जिससे डुंगरीसाई टापू बन जाता है. इस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. अगर किसी तरह स्कूल पहुंच भी जाते हैं, तो वापसी के समय नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ जाता है कि छात्रों को पानी घटने का इंतजार करना पड़ता है. किसी बीमार व्यक्ति को बारिश के मौसम में अस्पताल ले जाने में दिक्कत होती है. ग्रामीण को आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए भी सोचना पड़ता है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा से गांव में पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की मांग की है. मुखिया ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में सांसद, विधायक व संबंधित विभाग के पदाधिकारी से संपर्क कर आवश्यक पहल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है