घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत अंतर्गत पावड़ा तालाब का बांध 30 जून को तेज बारिश के कारण टूट गया. इससे न केवल ग्रामीणों के लिए खतरा उत्पन्न हुआ, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गयी. शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बांध की मरम्मत का कार्य जारी रहा. ग्रामीणों ने बताया कि भारी वर्षा के चलते बांध का गार्डवाल हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे सीमेंट और बालू की मदद से अस्थायी रूप से दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है. स्थानीय मुखिया पार्वती मुर्मू और ग्रामीण चंद्रा कर स्वयं मरम्मत कार्य में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में बिजली के खंभे और तार पहले से ही जर्जर हालत में थे. हाइवे चौड़ीकरण और लगातार बारिश के कारण कई खंभे टूट गए, जिससे 30 जून से पावड़ा इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. हालांकि अब विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अब तक लगभग नौ नये पोल लगाये जा चुके हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आकाश धल ने बताया कि “पोल लग चुके हैं, तार बिछाने का कार्य जारी है. यदि मौसम अनुकूल रहा, तो शुक्रवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.चुनूडीह में बारिश से घर ध्वस्त, पीड़ित परिवार को झामुमो ने किया सहयोग
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत स्थित चुनूडीह निवासी निरंजन सिंह ताती का कच्चा मकान बीते चार दिन पूर्व तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उनकी पत्नी कल्याणी सिंह की तबीयत भी अचानक बिगड़ गयी, जिन्हें तत्काल एचसीएल/आइसीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ झामुमो नेता काजल डॉन ने पीड़ित परिवार को फिलहाल अस्थायी राहत के तौर पर तिरपाल सौंपा. बताया कि पीड़ित परिवार को फिलहाल अस्थायी राहत के तौर पर तिरपाल उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर विकास मजूमदार, सुशील मार्डी, प्रताप दास, मदन दलाई, आजाद बेहरा, शुभम् शर्मा, अंकुर कावरी, सुभाष बोस आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है