पटमदा.
पटमदा के नक्सल प्रभावित झुंझका डुंगरीकुल्ही से मेघादह बंगाल सीमा तक करीब एक किमी सड़क जर्जर है. लोगों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बांदोवान व गालूडीह के रास्ते एनएच 33 पर निकलने में काफी मुश्किल हो रही है. बारिश होने पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस संबंध में मेघादह निवासी पूर्व वार्ड सदस्य बलराम टुडू ने बताया कि करीब एक से डेढ़ किमी झारखंड सीमा के हिस्से वाली सड़क पर गड्ढे उभर आये हैं. बारिश में पानी जमा हो जाता है. इससे आवागमन में परेशानी होती है. बंगाल के हिस्से वाली सड़क दुरुस्त है. इस वजह से रोजाना सैकड़ों लोग दुपहिया व चार पहिया वाहनों से आवागमन करते हैं. स्थानीय शिक्षक विद्याधर सिंह ने जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत की मांग की है.जगन्नाथपुर से लोधनबनी तक सड़क बदहाल, हलकान
बरसोल.
जगन्नाथपुर चौक से लोधनबनी गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. जानकारी हो कि कई वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. मरम्मत के अभाव में यह बदहाली की कगार पर पहुंच गया है. सड़क में कदम-कदम पर गड्ढे बन गये हैं. बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे की आशंका बढ़ जाती है. इस सड़क से पनिसोल, लुगाहारा, लोधानवानी, बाकड़ा समेत अन्य गांव के लोग यातायात करते हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क की मरम्मत जल्द की जाये, ताकि लोगों को यातायात करने में परेशानी ना हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है