घाटशिला. घाटशिला के दामपाड़ा की पंचायतों में सुवर्णरेखा परियोजना के पांच नंबर डिवीजन की ओर से अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत कालापाथर, गंधनिया, बांधडीह समेत आधा दर्जन स्थानों पर मुख्य सड़कों को काटा गया है. बारिश के बाद ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. गंधनिया के ग्रामीण एसी पाल ने बताया कि कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से काट दी गयी है. निजी स्तर पर जेसीबी मंगाकर कुछ जगहों पर मरम्मत का कार्य कराया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक वर्ष से कालापाथर और गंधनिया की मुख्य सड़कों को पाइप बिछाने के लिए खोदा गया है, लेकिन मरम्मत के बाद भी सड़क की स्थिति बदहाल है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ.
सड़क को नुकसान हुआ है, तो मरम्मत की जायेगी : अभियंता
स विषय में जानकारी देते हुए सुवर्णरेखा परियोजना पांच नंबर डिवीजन के कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि विभाग ने आवश्यक एनओसी लेकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि बारिश के कारण सड़कों को नुकसान पहुंचा है, तो उसकी मरम्मत करायी जायेगी. संवेदक से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है