जादूगोड़ा.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर बुधवार को मुसाबनी के कुलामारा गांव के खड़िया टोला में सबर व आदिम जनजाति को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रशासनिक कैंप लगाया गया. कैंप में जाति व जन्म प्रमाण पत्र के 52 आवेदन, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए. आधार अद्यतन, बैंक खाता में सुधार व नये आवेदन लिए गये. मौके पर बुजुर्ग लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य बालिकाओं-महिलाओं को मंइयां सम्मान योजना से जुड़े आवेदनों का निष्पादन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.35 से 40 सबर परिवारों ने कई योजनाओं का लाभ प्राप्त किया
शिविर में पोंडाकोचा, तेतुलडांगा, डूंगरीडीह सहित आसपास के लगभग 35 से 40 सबर परिवारों ने भाग लिया और राशन कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, आधार नामांकन, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, पीएम किसान, स्वास्थ्य जांच, बिजली कनेक्शन, कृषि परामर्श समेत कई योजनाओं का लाभ प्राप्त किया. शिविर में बीडीओ अदिति गुप्ता, मुखिया बॉबी मार्डी, सचिव कान्हू राम हांसदा, सुशेन कालिंदी, नोडल अधिकारी अरविन्द हेंब्रम, राजू बेरा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है