परेशान हैं बच्चे व शिक्षक विभाग नहीं दे रहा ध्यान
प्रतिनिधि, मुसाबनीमुसाबनी प्रखंड की गोहला पंचायत के महादेवघुटू उप्रावि के विद्यार्थी बरामदे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं. दरअसल, विद्यालय का भवन जर्जर है. क्लास रूम की दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं. छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. जर्जर भवन में दुर्घटना की आशंका रहती है. स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बरामदे में विद्यार्थियों को बैठाकर पढाने की व्यवस्था की है. उप्रा विद्यालय महादेव धुटू में बाकड़ा, महादेवघुटू व ढोड़ा साही के करीब 37 बच्चे नामांकित हैं.
कुछ माह तक आंगनबाड़ी केंद्र में चला था स्कूल
ग्रामीणों की सहमति से कुछ माह तक आंगनबाड़ी केंद्र में एक छोटे से कमरे में आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ स्कूल के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता था. हालांकि, वहां परेशानी होती थी. ऐसे में एक वर्ष से स्कूल के बरामदे में विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है.बीइइओ को नये भवन का प्रस्ताव दिया, पर पहल नहीं हुई
शर्मिला हांसदा के अनुसार, ग्राम प्रधान शिबूरंजन हांसदा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर विद्यालय के नये भवन निर्माण करने का प्रस्ताव लेकर लिखित रूप से बीइइओ को दिया है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार बीइइओ ने जुलाई 2024 में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के नये भवन डीएमएफटी से बनाने का अनुमोदन की मांग की थी. अबतक कोई पहल नहीं हुई है.
बच्चों को स्कूल तक जाने का रास्ता नहीं, जलमीनार खराब
उप्रा विद्यालय महादेवघुटू तक जाने का रास्ता नहीं है. बच्चों को झाड़ियों के बीच से होकर पढ़ाई के लिए स्कूल जाना-आना पड़ता है. बरसात में सांप-बिच्छू का डर रहता है. विद्यालय के बगल में शंख नदी गुजरी है. बारिश के मौसम में शंख नदी में बाढ़ आती है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं होने के कारण छोटे बच्चों पर खतरा रहता है. विद्यालय की जलमीनार पिछले एक माह से खराब है. इससे परेशानी हो रही है. मुखिया को जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है