मुसाबनी.
मुसाबनी प्रखंड की सुरदा पंचायत स्थित बारुनिया प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है. छत से प्लास्टर गिर रहा है. छज्जे टूट गये हैं. भवन सुरक्षित नहीं है. ऐसे में पिछले एक वर्ष से विद्यालय परिसर में बने क्लब भवन के एक छोटे से कमरे में कक्षाएं चल रही हैं.तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने राशि का गबन कर लिया
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने करीब 8 वर्ष पूर्व विद्यालय के नये भवन निर्माण की स्वीकृति दी. बुनियाद तक निर्माण के बाद तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने राशि का गबन कर लिया. शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया है. तब से विद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य बंद है.स्कूल में 26 छात्र व 15 छात्राएं नामांकित
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू कुमार पुरी के अनुसार, विद्यालय में 26 छात्र और 15 छात्राएं हैं. सहायक शिक्षिका मंजू हांसदा यहां प्रतिनियुक्त हैं. विद्यालय में बारुनिया, मटियालडीह व कीताडीह के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण क्लब भवन के एक कमरे में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है.दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति मिली
प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुसार, विद्यालय भवन में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. कार्यपालक अभियंता ने नमन इंटरप्राइजेज जमशेदपुर को पत्र देकर निर्माण जल्द प्रारंभ कर निश्चित अवधि में पूर्ण करने का आदेश दिया है. इससे विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्रामीणों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है