25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समता और सद्भाव का संदेश देती है शिव कथा : स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज

घाटशिला में शिव महापुराण कथा की हुई शुरुआत

घाटशिला. घाटशिला के श्रीराम मंदिर प्रांगण स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ. कथा आरंभ से पूर्व सुबह स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व श्रद्धालु शामिल हुए़ यात्रा से पहले ओडिशा के भद्रक से आये स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज ने पूरे विधि-विधान से कलशों की पूजा की. इसके बाद गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये.

शिवपुराण कथा का प्रथम दिन सैकड़ों भक्त हुए शामिल

स्वामी मुकुंद कृष्ण जी महाराज ने पहले दिन की कथा में कहा कि आज समाज में अविश्वास और प्रतिस्पर्धा का माहौल है, ऐसे समय में शिव कथा समता का आदर्श स्थापित करती है. कहा कि भगवान शिव अपनी शरण में आए जीव के पाप नहीं देखते, बल्कि उसके शुद्ध मन और समर्पण को स्वीकार करते हैं. कथा के दौरान स्वामी जी ने शास्त्रों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि कलयुग में पति के पुण्य का आधा भाग स्वतः पत्नी को और पत्नी के पाप का आधा भाग पति को मिलता है, किंतु पत्नी के पुण्य का लाभ पति को नहीं मिलता. उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्मग्रंथ पढ़ने और कथा श्रवण के महत्व को समझाया. कथा आयोजन में मीरा गोयल, ललिता अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, रेखा जैन, ऊषा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रश्मिता अग्रवाल, सुदर्शन जैन, राजू जैन, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, नवीन शर्मा, बजरंग सिंघानिया, रामबाबू अग्रवाल, नीलम सिंघानिया, सविता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel