25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बिहार व बंगाल गयी एसआइटी, घर-घर जाकर फर्जी लाभुकों से पूछताछ करेगी

घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की जांच में तेजी से आगे बढ़ रही है.

गालूडीह .

घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की जांच में तेजी से आगे बढ़ रही है. एसएसपी के निर्देश पर गठित 12 सदस्यीय एसआइटी बुधवार को घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में गालूडीह थाना से पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर और बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई. टीम के साथ छह महिला पुलिसकर्मी भी है. दरअसल, सभी आरोपी लाभुक महिलाएं हैं. एसआइटी बैंक पासबुक में दर्ज नाम व पते की सहायता से सभी 172 आरोपियों के घर-घर जाकर पूछताछ करेगी. इसमें बंगाल और बिहार पुलिस की मदद ली जायेगी. नामजद लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का 172 अल्पसंख्यक महिलाओं ने फर्जी ढंग से लाभ लिया है. इस मामले में पूर्व पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी पोद्दार को शोकॉज किया गया है. वर्तमान पंचायत सचिव मंगल टुडू के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. हेंदलजुड़ी पंचायत के कुल 409 लाभुकों में 172 फर्जी निकले हैं. पंचायत के सैकड़ों गरीब के आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है.

मंईयां योजना व पेंशन को बैंकों व प्रखंड का चक्कर काट रहीं महिलाएं

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड कार्यालय में रोजाना किसी न किसी क्षेत्र के महिलाएं मंईयां सम्मान योजना व पेंशन से जुड़ीं समस्याएं लेकर पहुंच रही हैं. बुधवार को आधा दर्जन वृद्धा व विधवा प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्हें कर्मचारियों ने यह कहकर लौटा दिया कि सर्वर डाउन है. कई वृद्धा व विधवा पेंशन की जानकारी के लिए पहुंचीं. कर्मचारियों ने कहा कि बैंक में जाकर पता लगायें. यहां सर्वर डाउन है. मौके पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू के समक्ष महिलाओं ने अपनी शिकायत रखी. उन्होंने कहा कि मेरे गांव में भी कई वृद्धा व विधवा और मंईयां योजना की लाभुकों को समय पर लाभ नहीं मिल रहा है. पूरे मामले में उपायुक्त से बात करूंगी. उसके बाद कुछ स्पष्ट होगा है. बीडीओ यूनिका शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मंईयां योजना की तीन किस्त के बाद राशि मिलनी हुई बंद: बड़ाजुड़ी की विधवा फूलमनी सिंह, बेड़ाहातू की आरती महतो, घाटशिला कृष्ण नगर की गीता देवी, आचार्य धरमबहाल-लालडीह नवजीवन निकेतन की ईला सिंह, घाटशिला की लिपिका जामदा, काडाडूबा की सपना जामदा, चेगजोड़ा की कुमा हेम्ब्रम और बुरुडीह की बसंती मुर्मू ने संयुक्त रूप से बताया कि मंईयां योजना की प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त का लाभ मिला. महिलाओं ने कहा प्रखंड कार्यालय व बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. इससे आमजन में आक्रोश व असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel