घाटशिला.
घाटशिला व्यवहार न्यायालय के बाहर बुधवार को दामाद राजू राणा ने अपनी चाची सास सुनीता कर्मकार पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के वक्त कोर्ट परिसर में वकील और कई लोग मौजूद थे. घायल सुनीता को स्थानीय लोग और परिवार के सदस्यों ने अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने उनका प्राथमिक उपचार किया. घायल सुनीता कर्मकार ने थाना में राजू राणा, उसके पिता पंकज राणा और मां कानू राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा कि भतीजी की फैमिली कोर्ट में पेशी थी. मैं और मेरी भतीजी चंपा कर्मकार, भतीजा सचिन कर्मकार और जेठानी सरस्वती कर्मकार एक साथ कोर्ट आये थे. हमलोग हमारे वकील के चेंबर में बैठे थे, तभी राजू राणा के पिता पंकज राणा और मां कानू राणा पहुंच कर गाली-गलौज की. इसके कुछ देर बाद उसके पिता ने राजू को बुलाया. कोर्ट परिसर में सबके सामने राजू ने चाकू से पेट में वार किया. राजू राणा अपने हाथ में चाकू लिए माता-पिता समेत भागने में सफल रहा. उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि जल्द कार्रवाई हो, अन्यथा थाने में धरना देंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है