–
– 28जी 25- नशेड़ी पुत्र द्वारा घर में लगायी गयी आग से जले सामान.
– 28जी 26- पीड़ित व परेशान वृद्ध माता-पिता.– 28जी 27- नशेड़ी पुत्र को चेतावनी देते ग्रामीण व महिलाएं.
घाटशिला प्रखंड के गालूडीह थाना क्षेत्र स्थित छोटा उलदा गांव में माता-पिता ने शराब पीने से रोका, तो बेटे ने घर में आग लगा दी. घर में रखे करीब 50 हजार के सामान जल गये. माता-पिता ने भागकर किसी तरह जान बचायी. हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से घर को राख होने से बचा लिया गया.
गांव के परेश महतो ने बताया कि शुक्रवार की रात पत्नी आशा महतो के साथ घर में सोने चला गया. इसी बीच, उनका बेटा जगत महतो बिस्तर और घर के बाकी सामान को आग के हवाले कर दिया. उन दोनों ने किसी तरह घर से भागकर जान बचा पाये. वे पुत्र की हरकतों से परेशान हैं. नशा करने से मना करने पर हंगामा करता है. अब तो हद हो गयी है. घर में आग लगा दे रहा है. वे काफी दुखी हैं. घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. नशेड़ी पुत्र को धमका कर सुधरने की नसीहत दी. वहीं, महिलाओं ने गांव में शराब बेचने और सेवन करने वालों को चेतावनी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है