मुसाबनी.
मुसाबनी स्थित बादिया उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बिना उपयोग के जर्जर हो गया. 15 वर्ष पूर्व बने भवन का स्वास्थ्य विभाग ने अबतक उपयोग नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भवन की मरम्मत करने की जरूरत है. इधर, असामाजिक तत्वों ने भवन के मुख्य द्वार का लोहे का गेट, चहारदीवारी पर लगे लोहे के ग्रिल और ईंट, खिड़की, दरवाजे की चोरी कर ली है. विभाग की ओर से बागालपाड़ा टोला में नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोग्य मंदिर को जल्द स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर चालू करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है