23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News :घाटशिला में धान खेती का लक्ष्य 10400 हेक्टेयर, अबतक 10 हेक्टेयर में हुई रोपनी

घाटशिला में लगातार हुई बारिश से नदी, नाले और तालाब पूरी तरह भर चुके हैं. खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे कई किसान अब भी खेतों से पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.

घाटशिला.

घाटशिला में लगातार हुई बारिश से नदी, नाले और तालाब पूरी तरह भर चुके हैं. खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे कई किसान अब भी खेतों से पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ किसानों ने बिचड़ा तैयार कर लिया है. खेती कार्य में जुट गये हैं. घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आसना, काडाडूबा, भदुआ, कालचिती, बड़ाजुड़ी, काशिदा, धरमबहाल, उत्तरी मऊभंडार समेत विभिन्न पंचायतों और गांवों में खेती कार्य चल रहा है.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ पांडे ने बताया कि अब तक लगभग 10 हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी है, जबकि इस वर्ष कुल 10,400 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कहा कि 25 जुलाई तक अधिकांश किसानों का बिछड़ा तैयार हो जायेगा और 15 अगस्त से पहले रोपाई पूरा होने की उम्मीद है. कृषि बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मात्र एक रुपये में प्रति हेक्टेयर का फसल बीमा उपलब्ध कराया जायेगा, जो इआरजीओ कंपनी द्वारा किया जायेगा. हालांकि, बीमा का विवरण और लाभ की सटीक जानकारी बीमा पोर्टल (साइट) खुलने के बाद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel