घाटशिला. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राज्य के शिक्षकों की स्थानांतरण नीति को लेकर सुझाव दिए गये. संघ ने विशेष रूप से 2015, 2016 और 2019 में नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों की समस्याओं को उठाया, जो लंबे समय से अपने गृह से दूर कार्यरत हैं. उन्होंने गृह ‘जिला स्थानांतरण’ की मांग की, ताकि शिक्षकों को एक बार स्थानांतरण का अवसर मिले और वे अपने घरों के पास कार्य कर सकें. ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कई शिक्षक 10 से 25 वर्षों से एक ही विद्यालय में पदस्थापित हैं, जिससे वे मानसिक और सामाजिक रूप से प्रभावित हैं. संघ ने मांग की कि अंतर जिला और जिला अंतर्गत स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो. मौके पर संघ के सचिव संतोष कुमार मान, मनजीत मंडल, गिरधारी दास, मो अल्ताफ, मृत्युंजय सरकार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है