25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अंडर-17 बालक में पटमदा को हराकर बांगुड़दा की टीम बनी विजेता

पटमदा में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच सोमवार को किया गया.

पटमदा.

पटमदा में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया. इसमें प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के 9 से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुड़दा की टीम विजेता व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा की टीम उपविजेता रही. वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय बांगुड़दा (पटमदा) की टीम विजेता व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा की टीम उपविजेता रही. सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पटमदा सीओ डॉ राजेंद्र दास ने कहा कि खेल से बच्चों का तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. स्वस्थ मन में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. उन्होंने कहा कि जो पानी से नहाता है वह लिबास बदलता है और जो पसीना से नहाते हैं, वह इतिहास बदलते हैं. कार्यक्रम को जिला परिषद खगेंद्र नाथ महतो ने भी संबोधित किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक राहुल कुमार, महेश द्विवेदी, बीआरपी अबनी मोहंती, अरविंद कुइला, प्रबोध महतो, अजीत कुमार, अंबेश कुमार, अशोक महतो, श्यामपद गोप, हरप्रीत सिंह कौर, रामपद महतो, राजनारायण दत्त, रमेश तिवारी, प्राणकृष्ण कुंभकार, मधुमिता गोराई, बासुदेव महतो, अमीय दत्त, पंचानन महतो, रथु महतो, अजय सिंह, पशुपति महतो, दिनेश मालाकार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel