गालूडीह.
शांखोडीह-रोआम गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग ने एक ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. इससे बिजली आपूर्ति शुरू हुई थी. करीब 10 घंटे के भीतर फिर से ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. बीते 10 दिन से ग्रामीण गंभीर बिजली संकट झेल रहे हैं. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद उम्मीद जगी थी कि अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. ट्रांसफॉर्मर लगने के 10 घंटे बाद से फिर बिजली संकट आ गया. इससे गांव के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं, गर्मी में लोगों का रहना मुश्किल है. वृद्ध और महिलाएं परेशान हैं. बिजली संकट से जलापूर्ति बाधित हो रही है. बरसात में सांप-बिच्छू का अलग भय रहता है.दो माह में छह ट्रांसफॉर्मर बदले गये फिर भी समस्या बरकरार
ग्रामीणों ने बताया कि दो माह में छह ट्रांसफॉर्मर बदले गये. अब तक बिजली की समस्या दूर नहीं हुई. बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर जल्द मरम्मत नहीं करता है. इससे समस्या बरकरार है. ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है. नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को खराब ट्रांसफॉर्मर के पास विरोध जताया. नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा जल्द पहल नहीं गयी, तो बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. विरोध में तपन कर्मकार, जगत मरांडी, दीपक कर्मकार, सुशील कर्मकार, गोविंद प्रसाद, सुभाष महतो, हेम महतो, सुनील कर्मकार आदि उपस्थित थे.जिप सदस्य की पहल पर लगा नया ट्रांसफॉर्मर
घाटशिला.
लगातार 10 दिनों से अंधेरे में डूबी बड़ाजुड़ी असित कॉलोनी के लोगों को जिप सदस्य देवयानी मुर्मू की पहल पर शनिवार को 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया. शनिवार को गांव की महिलाएं बिजली विभाग कार्यालय पहुंचीं. बताया कि लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है. इससे भारी परेशानी हो रही है. जिप सदस्य ने तुरंत कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है