चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड के खोड़ीपहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति की ओर से पहाड़ पूजा पर आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक समीर मोहंती एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद थे. रामदास सोरेन ने कहा कि सामाजिक और पारंपरिक व्यवस्था में आदिवासी जंगल में रहते हैं. जीव-जंतु और पेड़-पौधों के साथ मिलकर रहना आदिवासियों का स्वभाव है. पहाड़ की पूजा इनसे प्रगाढ़ संबंध को दर्शाता है. जानवर और इंसान में टकराव को रोकना प्रकृति पूजा का उद्देश्य है. आदिवासी सामाजिक और पारंपरिक व्यवस्था को बचाना ही झारखंड आंदोलन का भी मुख्य उद्देश्य था.समुद्र की लहरों में फंस चुके हैं चंपाई सोरेन, कभी नहीं निकल सकते
रामदास सोरेन ने खोड़ीपहाड़ी मेले से भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि भाजपा झारखंड राज्य को पूंजीपतियों के हाथ सौंपना चाहती है. चंपाई सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे भाजपाई रूपी समुद्र की लहरों में फंस चुके हैं. अब वहां से कभी निकल नहीं सकते. आदिवासियों को बरगलाया नहीं जा सकता. आदिवासी समाज शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, शिवचरण हांसदा, साहेब राम मांडी, मंगल हांसदा, बैद्यनाथ माहली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है