24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बड़ासुसनी गांव में दखल जमीन की सीमांकन पर हंगामा

बोड़ाम की रसिकनगर पंचायत के बड़ासुसनी गांव में गुरुवार को बड़ासुसनी मौजा के सरकारी जमीन के हल्का नंबर 5 के खाता संख्या 436 प्लॉट संख्या 2063 व 2064 की सीमांकन को लेकर हंगामा शुरू हो गया.

पटमदा.

बोड़ाम की रसिकनगर पंचायत के बड़ासुसनी गांव में गुरुवार को बड़ासुसनी मौजा के सरकारी जमीन के हल्का नंबर 5 के खाता संख्या 436 प्लॉट संख्या 2063 व 2064 की सीमांकन को लेकर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ रंजीत रंजन के निर्देश पर हल्का कर्मचारी व आमीन बुद्धेश्वर महतो ने कुछ चौकीदार को लेकर खाता संख्या 436 प्लॉट संख्या 2063 में 1.56 एकड़ व प्लॉट संख्या 2064 में 0.27 एकड़ सरकारी जमीन के सीमांकन को लेकर मापी की. प्लॉट संख्या 2064 पर 1953 से माखन गोराई के नाम से सरकारी जमीन का दखल किया गया है. जो न्यायालय में लंबित है.

20 मई 2025 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था

इस जमीन पर वर्षों से माखन गोराई का पोता रोहित गोराई खूंटा व बांस से घेराबंदी कर अबुआ आवास का निर्माण करा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर सीओ के नेतृत्व में बिना नोटिस जारी किए 20 मई 2025 को इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. इसे लेकर परिवार के लोगों में काफी नाराजगी है. इस मामले में उच्च अधिकारी से शिकायत भी की गयी है. इसी बात को लेकर गुरुवार शाम को जमीन की नापी के दौरान हंगामा होने लगा. मौके पर थाना प्रभारी ने मामले का समझौता कराया. मौके पर बड़ासुसनी गांव के ग्राम प्रधान चतुर्थ नारायण मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य सावित्री कुंभकार, बांके बिहारी मोहंती, विद्याधर गोराई, सोनामोनी गोराई समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel