बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा प्रखंड के बामडोल व मोहुलडांगरी के किसानों को लगातार बारिश से नुकसान हो रहा है. दरअसल, सब्जियों के पौधे पानी में डूबने से सड़ने लगे हैं. इस क्षेत्र में लगभग 1000 बीघा में खीरा, झींगा व लौकी की खेती हुई है. पथरी पंचायत के दर्जनों गांव के किसान सब्जी की खेती करते हैं. किसानों की आय का मुख्य स्रोत खेती है. सुवर्णरेखा नदी किनारे बड़े पैमाने पर खेती होती है. इस समय गांव से प्रतिदिन 6 से 7 पिकअप वैन खीरा उत्पादन होता था. इस बार उत्पादन नहीं के बराबर है. प्रति बीघा 5-6 क्विंटल की जगह अब 30-35 किलो खीरा निकल रहा है.जून माह में अब तक 293 एमएम हुई बारिश
इस बार जून माह में लगातार बारिश हो रही है. अब तक 293 एमएम बारिश हुई है. भुरी मिट्टी में सब्जी का उत्पादन काफी अच्छा होता है. जून माह के प्रथम सप्ताह में खीरा का उत्पादन शुरू हुआ था. लगातार बारिश से पौधे सड़ने लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है