गालूडीह.
एमजीएम क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित गोविंदपुर प्रावि और आंगनबाड़ी केंद्र फिर से कुछ शरारती तत्व व बदमाशों के निशाने पर है. शनिवार की रात स्कूल और आंगनबाड़ी में बदमाशों ने उपद्रव मचाया. आंगनबाड़ी और स्कूल का ताला तोड़कर कक्षा और कार्यालय में प्रवेश कर तमाम जरूरी फाइलों को बिखेरा और अंदर मुर्गा भात पकाने की तैयारी चल रही थी. पर मुर्गा के बांग देने से पहरा दे रहे ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीणों ने चोरों को जब दौड़ाया तो वे लोग दीवार फांदकर भाग निकले. भागते समय ग्रामीणों ने दो लोगों को देखा, जिनकी पहचान ग्रामीण कर चुके हैं. इसकी सूचना भी पुलिस को दे दी गयी है. सूचना पाकर रविवार सुबह एमजीएम पुलिस दलबल के साथ गोविंदपुर पहुंची और घटना की जांच की. स्कूल और आंगनाबड़ी का निरीक्षण किया. गोविंदपुर स्कूल में इसे लेकर पांच बार तो वहीं आंगनबाड़ी में नौवीं बार ऐसी घटना हो चुकी है. तब जाकर आज पुलिस मौके पर पहुंची. इसके पूर्व स्कूल के प्रभारी एचएम रवींद्र किशोर प्रसाद ने कई बार एमजीएम थाना में लिखित आवेदन सौंपा था. आठ जुलाई को घटी घटना के बाद शिक्षक ने एसएसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी थी और शनिवार को फिर घटना होने से रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची.चोर गिरोह स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और गैस चूल्हा जलाकर बनाते हैं मुर्गा-भात
शिक्षक और ग्रामीण बताते हैं कि चोरी के साथ चोर स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं और स्कूल में गैस चूल्हा जलाकर मुर्गा-भात बनाते हैं. सामान को बिखरे कर जला देते हैं. अब तक स्कूल से टैब और एडमिशन फाइल भी गायब है. पठन-पाठन सामग्री, स्पोट् र्स के सामान, किताब-कॉपी, फाइल, तमाम तरह के रिपोर्ट, रजिस्टर आदि जलाकर बर्बाद कर देते हैं. इस घटना से मुखिया सुजाता हांसदा, ग्राम प्रधान सुपाई हेंब्रम, स्कूल समिति के सदस्य नाराज हैं.
शिक्षक ने ग्रामीणों संग बैठक कर लिया पहरेदारी का निर्णय
चोरी की घटना से तंग आकर शिक्षक रवींद्र किशोर ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पहरेदारी की योजना बनायी. बैठक में तय हुआ सप्ताह भर हर रात 10 से दो बजे तक 10 ग्रामीणों की एक टीम टॉर्च-लाठी लेकर स्कूल व आंगनबाड़ी के पास पहरेदारी करेगी. शनिवार रात से पहरेदारी शुरू हुई. बैठक में मुखिया सुजाता हांसदा, उप मुखिया सुमित्रा कर्मकार, ग्राम प्रधान सुपाई हेंब्रम, सुनील हांसदा, अध्यक्ष रेवती महतो, उपाध्यक्ष मिनोती मुर्मू समेत ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित थे.कब-कब घटी घटना
गोविंदपुर प्रावि में बदमाशों ने चोरी की घटना को अबतक पांच बार अंजाम दिया है. पहली बार पुलिस यहां जांच करने पहुंची. पहली घटना 19 जून को हुई थी. तब बदमाशों ने यहां मुर्गा-भात बनाकर खाया और सामान को नुकसान पहुंचाया था. फिर 1 और 3 जुलाई का भी हुई. फिर 7 जुलाई को दोबारा यह हरकत बदमाशों ने की. अब फिर 12 जुलाई को यह घटना घटी. वहीं आंगनबाड़ी में अब तक नौवीं बार ऐसी घटना घट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है