चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड की कालापाथर पंचायत स्थित उदाल गांव निवासी शांति देवी खटुआ (60) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. दो माह पहले 7 मई, 2025 को डुमुरडीहा जंगल में केंदु पत्ता चुनने के दौरान हाथी के हमला में घायल हो गयी थी. घटना में एक महिला बेहुला नायक की घटना के दिन मौत हो गयी थी. हाथी के दांत से शांति देवी की कमर के ऊपर गंभीर चोट पहुंची थी. उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम लाया गया था. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कटक में इलाज हुआ. वन विभाग ने इलाज के लिए 5000 रुपये का सहयोग किया था. पैसों के अभाव में दोबारा शांति को कटक से झाड़ग्राम लाया गया. एक सप्ताह पहले अपने घर पहुंची. वह चलने-फिरने में असमर्थ थी. गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. इधर, सूचना पाकर मुखिया शिवचरण हांसदा उनके आवास पहुंचे. वन विभाग को मामले की सूचना दी. विधायक समीर मोहंती व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार को 25000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया. शेष राशि तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर चंदन चौधरी, बाउरीदास नायक, तरुन चौधरी, साकिला मुर्मू, राम मुर्मू, मंटु चौधरी, लालटु चौधरी, मिठुन नायक, वनकर्मी किरण मंडल, मुकेश गोराई, बिप्लब कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है