24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कुदरत का कहर, सैकड़ों परिवार बेघर

घाटशिला अनुमंडल के प्रखंडों इस बार कुदरत (बारिश) के कहर से सैकड़ों गरीब परिवार बेघर हो गये हैं.

घाटशिला.

घाटशिला अनुमंडल के प्रखंडों इस बार कुदरत (बारिश) के कहर से सैकड़ों गरीब परिवार बेघर हो गये हैं. दरअसल, क्षेत्र में सालों बाद बादल जमकर बरस रहे हैं. इस बार बारिश ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून से लगातार बारिश जारी है. एक दिन में 300 मिमी से अधिक बारिश का रिकॉर्ड इस बार दर्ज हुआ है. लगातार एक महीने की बारिश कच्चे मकानों के लिए काल बन गयी है. मिट्टी के बने घर लगातार भीगने से कमजोर होकर गिर रहे हैं. अबतक 100 से अधिक घर जमींदोज हो चुके हैं. वहीं, सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है.

बारिश में ठिठुरते हुए जान बचा रहे चूल्हा जलाना भी मुश्किल

लगातार हो रही बारिश के बीच बेघर होने से परिवारों पर संकट आ गया है. गरीब राहत के इंतजार में हैं. प्रशासन सर्वे कराने व जन प्रतिनिधि तिरपाल बांटने में व्यस्त हैं. बीहड़ और पहाड़ों पर रह रहे लोग ज्यादा परेशान हैं. वहां तक सर्वे करने कोई नहीं पहुंचा है. बारिश में ठिठुरते हुए किसी तरह जान बचा रहे हैं. टूटे घर में चूल्हा जलाना तक मुश्किल है. राशन का चावल है, पर खाना पकायेंगे कैसे? कई परिवार का सामान भी दबकर बर्बाद हो गये हैं.

आशियाना उजड़ने से रहने, खाने बैठने व सोने की दिक्कत

बीडीओ ने पंचायत सेवकों को सर्वे का निर्देश दिया है. पंचायत सेवक मुखिया पर काम ठेल रहे हैं. बेघरों को फोटो और आवेदन जमा करने को कहा जा रहा. कई गरीब ऐसे हैं, जिनके पास फोन तक नहीं. वह कहां से फोटो लेंगे और भेजेंगे. इस बारिश से कई सबर परिवार भी प्रभावित हुए हैं. कहां रहेंगे, कैसे गुजारा होगा की चिंता सता रही है. एक घर बनाने में पूरा जीवन लग जाता है. आशियाना उजड़ जाने से रहने, खाने, बैठने व सोने की दिक्कत हो गयी है. पूरा परिवार प्रभावित है. इस दिशा में त्वरित राहत की जरूरत है.

मुसाबनी में तेज बारिश से दो घर हुए जमींदोज

मुसाबनी.

मेढ़िया में शर्मिला कर्मकार व नूरी कर्मकार का कच्चा घर बुधवार को तेज बारिश में ध्वस्त हो गया. घर गिरने से घर में रखें सामान बारिश में खराब हो गये. मिट्टी की दीवार व टाली का कच्चा मकान पुराना हो गया था. लगातार बारिश से घर की दीवारें जर्जर हो गयी थीं. घर गिरने की जानकारी पर अगल-बगल के लोग पहुंचे और पीड़ितों की मदद की.

ऊपरडांगा में सबर का घर गिरा, भाई के घर में गुजारा

गालूडीह के ऊपरडांगा में गोपाल सबर, जोशना सबर और उनकी बेटी शोमा सबर मिट्टी के घर पर प्लास्टिक टांग गुजारा करते थे. बारिश में घर गिर गया. सप्ताह भर हो गया. राहत के नाम पर एक तिरपाल मिला. अपने भाई के घर में गुजारा कर रहे हैं. घाटशिला प्रखंड में 30 बेघरों ने आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel