गालूडीह.
गालूडीह थाना क्षेत्र की बीहड़ झाटीझरना पंचायत के फूलझोर गांव से कुछ दूरी पर पहाड़ी नाले में गांव के सरजीत मुंडा (42) की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गालूडीह थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 20/25, भादवि की धारा 103/238 बीएनएस के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि हत्या के आरोपी फूलझोर निवासी मृतक के छोटे भाई नारायण मुंडा ( 29) और हत्या में सहयोगी रहे बिस्टु मुंडा (34) व साधिन मुंडा (21) शामिल हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा समेत मृतक के कपड़े और मोबाइल भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों ने घटना की पूरी कहानी पुलिस को बतायी. पुलिस के मुताबिक, गांव की एक विवाहित महिला के प्रेम-प्रसंग में दोनों सगे भाई पड़ गये थे. इससे नाराज होकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई सरजीत मुंडा की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को नाले में फेंक पत्थर से ढक दिया था. मालूम हो कि चार जुलाई को पुलिस ने पहाड़ी से सरजीत का शव बरामद किया था. हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने लाश को नाला में फेंककर पत्थर से दबा दिया था. सूचना पर गालूडीह थाना के एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्या और अजय बागे दलबल व खोजी कुत्ते के साथ पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है