प्रतिनिधि, गुड़ाबांदा
गुड़ाबांदा प्रखंड की मुड़ाकाटी पंचायत स्थित बाउटिया मध्य विद्यालय को विधायक समीर मोहंती की अनुशंसा पर अपग्रेड कर हाई स्कूल बनाया गया. हालांकि, शिक्षकों और क्लास रूम की कमी है. यहां उच्च कक्षा की पढ़ाई 2024- 25 से चल रही है. बताया गया कि 42 डिसमिल जमीन पर स्कूल बना है, जबकि अपग्रेड हाई स्कूल चलाने के लिए दो एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है. अहर्ता पूरी किये बिना विद्यालय को अपग्रेड कर दिया गया.
9वीं व 10वीं के छात्र परेशान
स्कूल की कक्षा 9वीं में 24 ओर कक्षा 10वीं में 31 छात्र- छात्राएं हैं. शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी परेशान हैं. एलइडी टीवी के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता है. इंटरनेट नहीं रहने पर पढ़ाई बंद रहती है. विद्यार्थियों का कहना है कि कोर्स पूरा नहीं हो पाता है. हमारे भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. विद्यालय के शिक्षक कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले हैं. वे 9वीं और 10वीं के बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है