चाकुलिया.
चाकुलिया नगर पंचायत के सिदो-कान्हू कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव है. कॉलोनी वासियों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि बस्ती में कभी सफाई नहीं होती है. आज तक एक डस्टबिन तक कॉलोनी को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके कारण लोग जहां-तहां अपने घरों का कचरा फेंक रहे हैं. बस्ती वासियों को मच्छर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इतनी घनी बस्ती होने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा कॉलोनी में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. शाम होते ही कॉलोनी में अंधेरा छा जाता है. महिलाओं का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. पानी निकासी की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. बरसात का पानी घरों में घुस रहा है. बारिश से भुगलु मांडी के घर के समीप जलजमाव हो गया था. मौके पर मल्लिका दास, संजू घोष, सुनीता महतो, मालती बाग, छवि मांडी, सिमती मांडी, भुगलु मांडी आदि मौजूद थे. समस्याओं को सूचना नहीं मिली थी. 24 घंटे के भीतर डस्टबिन उपलब्ध करायी जायेगी. सफाई की समुचित व्यवस्था होगी. जहां नाली और स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता हो, क्षेत्र के लोग सिर्फ आवेदन उपलब्ध करा दें. तत्काल प्रभाव से नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करायी जायेगी. –चंदन कुमार
, कार्यपालक पदाधिकारी, चाकुलिया नगर पंचायत.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है