घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत अंतर्गत पुखुरिया गांव के जानुमडीह टोला में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. जानकारी के अनुसार, रघुनाथ टुडू (37), उनकी पत्नी साकरो टुडू (34) और बेटी गुरुवारी टुडू (14) खेत से लौट रहे थे. अचानक बारिश शुरू हो गयी. तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गये. उप मुखिया बिशू टुडू की मदद से ग्रामीणों ने तीनों घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य देवयानी मुर्मू और मुखिया फागू सोरेन अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. देवयानी मुर्मू ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. यहां मरीजों को अक्सर रेफर करना आम बात हो गयी है, जिससे गरीब और दूरदराज के लोगों को काफी परेशानी होती है.धान रोपनी कर लौट रही महिला की वज्रपात से मौत, सास गंभीर
घाटशिला.
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) थाना के नहरिया गांव में सोमवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अमला महतो (55) के रूप में की गयी. जानकारी हो कि खेत में धान की रोपनी खत्म करने के बाद सास और बहू घर लौट रही थी. अचानक बारिश से साथ वज्रपात होने से सास अमला महतो की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू रुना महतो गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बहू को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इलाजरत है. ग्रामीणों ने बताया कि सास अमला महतो, उसकी बहू रुना महतो और बेटा भवेश महतो समेत गांव के 15 लोग धान रोपाई के काम में जुटे थे. बेटा भवेश महतो कुछ देर पहले खेत से घर लौट आया था. जबकि सास और बहू कुछ देर बाद खेत से लौट रही थी.वज्रपात से महिला घायल, भर्ती
घाटशिला थाना क्षेत्र की बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत पुरनापानी गांव निवासी रघु सिंह की पत्नी मंगली सिंह (45) रविवार की रात वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उन्हें सोमवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है. चिकित्सक डॉ रामचंद्र सोरेन ने बताया कि फिलहाल हालत सामान्य है. यदि आवश्यकता पड़ी, तो एमजीएम रेफर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है