घाटशिला. घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र स्थित एंजेल्स गार्डन स्कूल की तीन छात्राओं ने आकांक्षा फर्स्ट एंट्रेंस परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करके स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह परीक्षा 11 जून 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान सुरक्षित किया. कालापत्थर गांव के निवासी जितेंद्र मांझी की पुत्री आभा मांझी ने मेडिकल, दीपक गोराई की पुत्री मधुमिता गोराई ने क्लैट व देवली गांव के देवाशीष मंडल की पुत्री अंजलि मंडल ने इंजीनियरिंग श्रेणी में सफलता हासिल की. प्राचार्या नंदिता अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता न सिर्फ छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों की समर्पित भूमिका का भी प्रमाण है. तीनों विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपनी संतानों की सफलता का श्रेय विद्यालय की प्राचार्या नंदिता अधिकारी सहित सभी शिक्षकों को दिया. बच्चों ने कहा शिक्षकों में श्याम किशोर, यशोदा टुडू, नमिता गिरी, अभिषेक राउल, सोनाली दास और विनीता भगत का सफलता में अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है