चाकुलिया.
नगर पंचायत कार्यालय में नगर प्रबंधक अनंत खलखो की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर क्षेत्र के मांस-मछली दुकानदारों के साथ बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य दुकान के अपशिष्ट पदार्थ को निस्तारण पर केंद्रित था. निर्देश दिया गया कि मांस-मछली के अपशिष्टों को नगर पंचायत के कचरा गाड़ी वाहन में ही डाला जाये. खुद से नगर पंचायत के निर्धारित स्थल पर अपशिष्ट फेंका जाये. आदेश का उल्लंघन करने पर नगरपालिका अधिनियम 2011 के धारा 334 व धारा 360 के तहत 500 से 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. मौके नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, कनीय अभियंता रोहित लकड़ा, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र उरांव, विशाल तिर्की , पायोनियर सुपरवाइजर गौरव शर्मा, दुकानदार मो आकिब, हैदर अली, बापी बारीक, बाटो राम पूर्ति, मो विक्की आदि मौजूद थे.चाकुलिया व कानीमहुली स्टेशन के बीच पुरनापानी रेल फाटक होगा बंद
चाकुलिया.
चाकुलिया व कानीमहुली रेलवे स्टेशन के बीच का पुरनापानी रेल फाटक अब हमेशा के लिए बंद हो जायेगा. रेल विभाग ने चाकुलिया अंचल अधिकारी को पत्र भेज कर पुरनापानी रेलवे फाटक बंद करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है. गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, चाकुलिया अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति तथा धालभूमगढ़ अंचल अधिकारी समीर कश्यप चाकुलिया पहुंचे. पदाधिकारियों ने पुरनापानी रेलवे फाटक का निरीक्षण किया. अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति ने घाटशिला एसडीओ को बताया कि वन विभाग द्वारा पार्क बना देने के बाद रेल फाटक की आवश्यकता अब आम लोगों के लिए नहीं रह गयी है. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने फाटक को बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही रेल प्रशासन को एनओसी भेज दी जाएगी. हालांकि इसके साथ ही आम लोग आसानी से पार्क तक पहुंच सकें, इसके लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण करने की मांग रखी जाएगी, ताकि दुर्घटना की संभावना समाप्त हो जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है