26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण जब्त

चाकुलिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से रिमांड अवधि में पूछताछ हुई

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में गिरफ्तार सोनू कुमार व शाहिद अंसारी को चाकुलिया पुलिस ने रिमांड पर लिया था. रिमांड पर दोनों से लंबी पूछताछ की गयी. पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग हुए दो सीपीयू, दो मॉनिटर, एक लैपटॉप, एक आइफोन व अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया है. रिमांड की अवधि पूर्ण हो जाने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. शाहिद अंसारी बोकारो जिले के आरालडीह का रहने वाला है, जबकि सोनू कुमार बिहार स्थित रोहतास जिले का निवासी है.

माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड के ग्राम प्रधानों की एक बैठक शनिवार को पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक के अध्यक्षता में शिल्पी महल के पास कार्यालय में हुई. बैठक में ग्राम सभा सशक्तीकरण पर विचार किया गया. निर्णय हुआ कि क्षेत्र में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पेसा अधिनियम 1996 के अनुसार, नियमावली बना कर शीघ्र लागू करने की मांग पर कार्यक्रम किया जायेगा. माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने की उच्च स्तरीय जांच कराने, ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर अविलंब उत्तराधिकारी को मान्यता देने, रेलवे की जमीन पर आवास स्वीकृत करने व जियो टैग करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई करने, वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का बनाने के लिए फैक्ट्री स्थापित कर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने में सहयोत्मक पहल करने पर चर्चा हुई. मौके पर दीकू राम हांसदा, कोकिल महतो, माखन पाल, खगेन्द्र नाथ नायक, उत्पल महतो, गोप बन्धु मिश्रा, लक्ष्मण सोरेन, रतन किस्कू, बैद्यनाथ हांसदा, गिरीश चंद्र महतो, भावेश गिरि, राजेश्वर महतो, शिवा मांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel