धालभूमगढ़. पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच-18 पर कदमबेड़ा गजानन फैक्ट्री के सामने गुरुवार की रात डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर पलट गया. घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी. वहीं, पीछे से आ रही कार (जेएच 01 डब्ल्यू 9027) उक्त ट्रेलर (जेके 09 बीई/ 8348) से टकराकर एक झोपड़ी में घुस गयी. कार चालक को हल्की चोट आयी है. घटना में ट्रेलर का केबिन पिचकने से चालक की दबकर मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त सिवान (बिहार) जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बिठना गांव निवासी भोला महतो के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई. थाना प्रभारी अमीर हमजा ने बताया कि ट्रेलर के चालक का शव अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. घटना की जांच हो रही है.
बोकारो का है ट्रेलर, स्टील प्लेट लदे थे
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर मेसर्स दुर्गा ट्रांसपोर्ट चास (बोकारो स्टील सिटी) का था. ट्रेलर पर स्टील के प्लेट लोड थे. वह बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच घटना हुई. ट्रेलर पलटने से स्टील के प्लेट सड़क पर बिखर गये. कार चालक स्थानीय था.आवाज इतनी जोरदार थी कि जाग गये आसपास के लोग
दुर्घटना में ट्रेलर पलटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पास खड़े ट्रकों में सोये ड्राइवर व होटल में सोये लोग हड़बड़ा कर जाग गये. लोगों ने बताया कि तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद हाइवे टोल गेट से वाहन मंगाकर ट्रेलर को एनएच के किनारे कर आवागमन सामान्य किया गया. चालक को किसी प्रकार से खींचकर केबिन से निकाला गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए हाइवे पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है