धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की मौदाशोली पंचायत स्थित नुआग्राम में बीते एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब है. इसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली निगम कार्यालय में आवेदन दिया था. इसके बावजूद अबतक कोई पहल नहीं हुई है. इधर, आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा से पार्टी कार्यालय में भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद अर्जुन हांसदा के नेतृत्व में सभी महिलाएं बिजली वितरण निगम के कार्यालय पहुंचीं. यहां विरोध- प्रदर्शन किया.
उन्होंने विद्युत एसडीओ से मिलकर समस्या की जानकारी दी. तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की. अर्जुन हांसदा ने कहा कि विद्युत एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार से ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. मौके पर संतोषी राणा, अमला राणा, ममता हांसदा, कल्पना हांसदा, रायमुनी हांसदा, सोनिया हांसदा, जमुना राणा, विनोद चौबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है