घाटशिला. घाटशिला के ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय के 13 बच्चे बुधवार को अचानक बीमार हो गये. बच्चों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. डॉ आरएन टुडू ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. डॉक्टर ने बताया कि मौसम में बदलाव से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. उनकी मलेरिया जांच की गयी.
रिपोर्ट आने पर आवश्यक दवा दी जायेगी. ज्ञात हो कुछ दिन पहले भी इसी विद्यालय के 17 बच्चे बीमार हो गये थे. उन्हें भी अस्पताल लाया गया था. वे अब स्वस्थ हैं. स्कूल के शिक्षक ने बताया कि वे सभी बच्चे अभी ठीक हैं. जानकारी हो कि आवासीय विद्यालय में दूर-दराज के बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. बुधवार को विभिन्न कक्षाओं के 13 बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही प्रबंधन चिंतित हो गया. तुरंत वाहन से बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने जांच कर दवा दी. इसके बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों ने बताया कि इस मौसम में बच्चे अक्सर बीमार पड़ते हैं. ऐसे में आसपास सफाई का ध्यान रखना जरूरी है.
वहीं, बच्चों के पेयजल व खान-पान पर सतर्कता बरतना है. सूचना मिलते ही कई बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है