गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी गांव के ग्राम प्रधान रामचंद्र हांसदा ने बुधवार को एसडीओ कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. डीसी के नाम सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया कि बिना ग्रामसभा के डांगाटांड़ में जनजातीय विश्वविद्यालय का निर्माण को पास कराया गया है. डांगाटांड़ में राज्य सरकार से प्रस्तावित पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय का निर्माण होना है. उक्त जगह में हमारा पूजा स्थल है. यह स्थल आदिवासियों की पारंपरिक धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहां दशकों से गोट पूजा और माघ सिम पूजा जैसे धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. ऐसे पवित्र स्थल पर विश्वविद्यालय निर्माण का निर्णय न केवल स्थानीय आस्था का अपमान है, बल्कि यह भारतीय संविधान के पेसा अधिनियम 1996 की मूल भावना का उल्लंघन है. जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण के बारे में ग्रामीणों को कुछ भी जानकारी नहीं है. इस दिशा में जांच की जाये. ग्राम प्रधान के साथ कई लोग एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है