22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी, सड़कों पर जलजमाव से आफत

घाटशिला. गोपालपुर सड़क निर्माण अबतक अधर में, जनता में नाराजगी

घाटशिला. घाटशिला के लोग शुक्रवार को दिनभर चिलचिलाती धूप से बेहाल थे. शाम को झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली. बारिश से मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शाम करीब साढ़े पांच बजे आयी तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई.

उठायी सड़क मरम्मत की मांग:

घाटशिला के स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गोपालपुर मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग उठायी है. लोगों का कहना है कि इस सड़क का शिलान्यास 23 मार्च को हुआ था. लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. बताया कि गोपालपुर की सड़क अत्यंत जर्जर है. इसकी मरम्मत बेहद जरूरी थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से निर्माण कार्य पहले फुलडुंगरी क्षेत्र में शुरू कर दिया गया, जहां सड़क की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर थी.

दुकानों में घुसा पानी :

बारिश के बाद गोपालपुर की मुख्य सड़क, शहीद दिलीप बेसरा चौक, लालडीह, पीएनबी एटीएम और दाहीगोड़ा क्षेत्र में जल जमाव ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी. विशेष रूप से पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित कल्वर्ट पूरी तरह जाम हो गया. इससे बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा और दुकानों में घुस गया. गोपालपुर ओवरब्रिज से लेकर मुख्य सड़क तक का इलाका नाले में तब्दील हो गया. इससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश ने जाम नालियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है. नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण सड़क पर दूषित पानी बहने लगा. बदबूदार पानी और गंदगी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel