घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के काशिदा से तामुकपाल व पुराना अनुमंडल अस्पताल से काशिदा तक जाने वाली सड़कें नाली का गंदा पानी बहने से जर्जर हो गयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर नाली का पानी बहने से आमलोगों का चलना दूभर हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस समस्या को उठाया है.
क्षेत्रीय वार्ड सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि ने भी प्रखंड के अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पायी है. पूर्व बीएसएफ जवान गौरांग महाली ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब आम जनता स्वयं जागरूक हो. प्रशासन और पंचायत दोनों को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए. गौरतलब है कि जल स्वच्छता विभाग द्वारा क्षेत्र में कई कचरा निष्पादन केंद्र बनाये गये हैं. काशिदा पंचायत की मुखिया तारामणि मुंडा व उनके प्रतिनिधि सपन मुंडा ने बताया कि जल स्वच्छता विभाग एवं जेएसएलपीएस संयुक्त रूप से पंचायत में स्वच्छता पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन नाली निर्माण की योजना पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अटकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है