25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सोमाडीह में 25 पीस लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

सोमाडीह में 25 पीस लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त

पटमदा. दलमा के सोमाडीह व कोयरा गांव से सटे जंगल से पेड़ों को काट कर बेचा जा रहा है, लेकिन वन विभाग बेखबर है. शुक्रवार को मामले का खुलासा तब हुआ, जब ग्रामीणों ने खुद से एक ट्रैक्टर पर लदी लकड़ी को पकड़ा. ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे में जंगल से लकड़ी ले जाने का काम किया जा रहा था. तस्करों द्वारा शुक्रवार शाम में भी ट्रैक्टर पर लाद कर लकड़ी ले जायी जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर को सोमाडीह में पकड़ लिया, उस पर साल का 25 बोटा (लकड़ी का बड़ा टुकड़ा) लदा था. ग्रामीणों को देखते ही तस्कर भाग गये. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर पर लदी लकड़ियों को जब्त किया. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों और वन विभाग की टीम में तीखी बहस भी हुई. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार जंगल से लकड़ी काटी जा रही है. 25-30 वर्ष पुराने बड़े-बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मी देखने तक नहीं आते हैं. रात के अंधेरे में तस्कर अपना काम बेधड़क जारी रखते हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया. मौके पर मौजूद वनपाल राजा घोष ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों के मुताबिक, एक ट्रैक्टर लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये होगी.

लकड़ी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो :

निरीक्षण में पता चला कि दलमा के कन्याडुबा व बुरुबोहाल जंगल से तस्करों ने वर्षों पुराने साल के पेड़ों को मशीन से काटकर गांव से करीब 3 किमी दूर दलमा जंगल से ट्रैक्टर के जरिये निकाला है. ज्यादातर काम रात के अंधेरे में किया गया है, ताकि ग्रामीणों को भनक तक न लगे. दिन में कभी-कभार ही ट्रैक्टर पर लकड़ी लादकर ले जायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, जंगल से अब तक करीब 28 ट्रैक्टर पर लकड़ी लाद कर ले जायी गयी है. 29वां ट्रिप में लकड़ी ले जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel