मुसाबनी. घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुसाबनी कैंप की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग 2025 का उद्घाटन शुक्रवार को वेलफेयर ग्राउंड में हुआ. टूर्नामेंट का शुभारंभ कॉपर ब्लास्टर टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय गिरि ने किक मारकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. टूर्नामेंट में कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं. यह लीग मैच 40 दिनों तक चलेगा. उद्घाटन मैच आदिवासी रिक्रिएशन क्लब मुसाबनी व टुडू स्पोर्ट्स क्लब आमडाधुटू के बीच खेला गया. इसमें टुडू स्पोर्ट्स ने 3 गोल से जीत हासिल की. मौके पर मैच रेफरी गोविंद मुर्मू, लाइंस मैन ठाकुर सोरेन, रामेश्वर मुर्मू, घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहायक सचिव चांद माडी, उपाध्यक्ष गणेश टुडू, डॉ भोलानाथ गोप, विदु सोरेन, लालमोहन करूवा, सिदो हेम्ब्रम, अनुप ओडेया, गोरा किस्कू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है