22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा में एनएच पार कर रहे दो लोगों को पिकअप वैन ने कुचला , मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया, मृतकों में कोकपाड़ा निवासी तपन देहरी व ट्रेलर चालक सिवान निवासी रमेश पासवान

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा में एनएच-18 पैदल पार कर रहे दो लोगों को पिकअप वैन ने कुचल दिया. मंगलवार देर शाम हुई घटना में दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कोकपाड़ा निवासी तपन देहरी (26) और ट्रेलर चालक सिवान (बिहार) निवासी रमेश पासवान (35) के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच पर प्रदर्शन किया, इसके कारण थोड़ी देर के लिए एनएच पर आवागमन ठप हो गया. धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया.

जानकारी के अनुसार, कोकपाड़ा पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के पास हनुमान मंदिर के सामने एनएच पर घटना हुई. कोकपाड़ा निवासी तपन देहरी (26) एक दुकान से सामान लेकर एनएच पार कर रहा था. वहीं, ट्रेलर चालक सिवान निवासी रमेश पासवान (35) पैदल एनएच पार कर रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचल दिया. मौके पर रमेश पासवान की मौत हो गयी. वहीं, तपन देहरी को हाइवे पैट्रोलिंग वाहन से नरसिंहगढ़ सीएचसी लाया गया. यहां डॉ सोमाय हांसदा ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को अनुमंडल अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है. बुधवार को उनका पोस्टमार्टम होगा.

मुख्य सड़क पर ट्रक ब्रेक डाउन, घंटों आवागमन बाधित

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडुंगरी चौक के समीप मंगलवार की दोपहर एक ट्रक ब्रेक डाउन हो गया. इससे मुख्य सड़क पर कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. घटना करीब 12:30 बजे हुई. अचानक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क के बीच आकर रूक गया. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटे बाद ट्रक को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel