हाता. टका प्रखंड के मध्य विद्यालय गितीलता में बाल संसद के गठन को लेकर सहायक शिक्षक विष्णुपद भकत की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इस मौके पर सर्वसम्मति से विद्यालय के बाल संसद का पुनर्गठन करते हुए नये बाल संसद का चुनाव किया गया. छात्रा उमा भूमिज को प्रधानमंत्री, रिया भूमिज संसद के अध्यक्ष एवं हिमांशु को उप प्रधानमंत्री बनाया गया. अन्य मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री करण सरदार, उप स्वास्थ्य मंत्री पूनम कुमारी, स्वच्छता मंत्री धनंजय कालिंदी, उप स्वच्छता मंत्री डोली सरदार, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री मुस्कान पात्र व उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री देवचंदन गोप, पोषण मंत्री आरती सिंह, उप पोषण मंत्री गौरी गोप, शिक्षा मंत्री उषारानी सिंह, उप शिक्षा मंत्री देव महतो, कौशल विकास मंत्री करण बहादुर, उप कौशल विकास मंत्री अंजली सिंह, पर्यावरण मंत्री कमल महतो, उप पर्यावरण मंत्री अंजना सिंह, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री साहान सरदार, उप खेलकूद व सांस्कृतिक मंत्री सुभद्रा महतो, संचार एवं संपर्क मंत्री साजित भूमिज, उप संचार एवं संपर्क मंत्री पद्मावती कर्मकार, कल्याण मंत्री सूरज सरदार व उप कल्याण मंत्री भवानी सिंह को चुना गये. नई टीम ने विद्यालय के विकास और अच्छी शिक्षा का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है