22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जादूगोड़ा में यूसिल प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापितों के बीच आज होगी वार्ता

जादूगोड़ा में यूसिल के विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की जाएगी.

जादूगोड़ा.

जादूगोड़ा में यूसिल के विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की जाएगी. इसमें यूसिल के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी), प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे. बैठक में विस्थापितों और श्रमिकों की वर्षों से लंबित मांगों पर अंतिम निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है. इस संबंध में पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार वार्ता विफल रहती है और विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो सोमवार से हुड़का जाम और उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब विस्थापित और ठेका श्रमिकों के सब्र के बांध टूट रहे हैं.

पिछली वार्ता भी रही थी बेनतीजा

इससे पहले 26 जून को अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला की अध्यक्षता में एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी. उस बैठक में यूसिल प्रबंधन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए थे, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. इसके बाद से विस्थापितों और ठेका श्रमिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि यूसिल प्रबंधन की वर्षों से चली आ रही उदासीनता और अनदेखी के कारण विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की जिंदगी बदहाल हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब वे और अधिक अन्याय सहने के लिए तैयार नहीं हैं. बाघराय मार्डी ने दो टूक कहा कि अगर वार्ता में हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचेगा.

समझौता विफल होने पर शुरू होगा आंदोलन

जादूगोड़ा.

मेचुआ बगलासाई के माझी बाबा आखड़ा में रविवार को माझी बाबा मान मंगल सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई. बैठक में मृतक श्याम सोरेन की विधवा रावदे सोरेन को नौकरी देने, विस्थापितों को स्थायी रोजगार, सेवानिवृत्त विस्थापितों और मृतक आश्रितों को नौकरी सहित स्थानीय युवाओं के रोजगार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, 26 जून को एसडीओ की उपस्थिति में यूसिल प्रबंधन, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी व ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें प्रबंधन ने 7 जुलाई को सीएमडी संग निर्णायक बैठक का आश्वासन दिया है. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि वार्ता विफल रहती है तो उसी दिन से यूसिल के दोनों गेटों को अनिश्चितकालीन जाम कर आंदोलन तेज किया जाएगा. इस जनआंदोलन की अगुवाई पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी करेंगे. बैठक में ग्राम नायके बाबा माखन सोरेन, गोड़ेत लोंदा हांसदा, सुनील टुडू, भोदरान गुमदा सोरेन, सुरधू माझी, पीड़िता राँवदे सोरेन, मानो सोरेन, धर्मू मुर्मू, सुकलाल किस्कु, नोने टुडू, विवेक पात्रो, सिमती सोरेन, मानो माझी, माहोल टुडू, साकरो सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel