जादूगोड़ा. यूसिल में लेखा विभाग में कार्यरत राकेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी में 518 रैंक लाकर जादूगोड़ा का नाम रोशन किया है. रोहित कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि यह उनका छठा प्रयास था. इसमें मुझे 518वां रैंक मिला है. उन्होंने बताया कि देशभर में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है. रोहित जादूगोड़ा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करता था. 2007 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 89% अंक लाकर पास किया था. इसके बाद उन्होंने विज्ञान संकाय से 12वीं तक की पढ़ाई की. 12वीं की पढ़ाई के बाद वीआइटी वेल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2018 में बेंगलुरु में रहकर स्टैंडर्ड चार्ट बैंक (यूके के बैंक) में कार्यरत रहे. यहां उन्हें एक मोटे पैकेज पर रखा गया था. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है