धालभूमगढ़.
मोहलीशोल के किसान भूतेश पंडित ने लगभग तीन बीघा में आम के पौधों का बागान तैयार किया है. यहां ग्राफ्टिंग (कलम) से 10 प्रजातियों के आम के 150 पेड़ तैयार किये गये हैं. बागान में संतरा, अमरुद, जामुन, जमरोल, नींबू, तेज पत्ता, मीठी इमली, लीची, कटहल, नारियल आदि पेड़ हैं. वे मौसम के अनुसार सब्जी की खेती भी करते हैं. भूतेश पंडित का बागान क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा बना है. वे अपनी उपज बाजार में नहीं बेचते हैं. जरूरतमंदों व गांव के लोगों में बांट देते हैं. इस वर्ष बागान में आम की पैदावार बेहतर हुई है. भूतेश पंडित ने बताया कि तीन बीघा जमीन पर बिना किसी सरकारी सहायता के फलदार पौधे व सब्जी की खेती से बागान को सजाया है. वे फल व सब्जियां लोगों में बांट देते हैं. कई प्रजाति के आम से लदे हैं पेड़ उन्होंने आम की अल्फांसो, आम्रपाली, बारहमासी, चौसा, दशहरी, फजली, हिमसागर, लंगड़ा व मल्लिका प्रजाति के पौधे लगाये हैं. वहीं, बागान में नींबू, संतरा, अमरुद, जामुन, मीठी इमली के पेड़ हैं. वे फलदार पौधे व सब्जी की खेती में कीटनाशक व रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है